Movie prime

NDA में सीट शेयरिंग फाइनल, BJP-17, JDU-16 और LJP(R)- 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

 

एनडीए में सीट शेयरिंग का फ़ॉर्मूला सामने आ गया है. BJP-17, JDU-16 और LJP(R)- 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं हम(सेक्यूलर) और RLM के हिस्से एक-एक सीट आयी है.

इस बार नवादा सीट भाजपा खुद रखी है, पहले यह सीट लोजपा के पास थी. वहीं, गया और काराकाट सीट जदयू से लेकर हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दी गई है. इसी तरह से शिवहर भाजपा के पास थी, इसे इस बार जदयू को दिया गया है.

सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि चिराग के चाचा पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा को एक भी सीट नहीं दी गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनकी पार्टी का कोई भी नेता नहीं था.

यहां से बीजेपी लड़ेगी

औरंगाबाद, मधुबनी, अरिरया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम लड़ेगी।

जदयू यहां लड़ेगी
वाल्मिकीनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांक, मुंगेर, नलंदा, जहानाबद और शिवहर

 लोजपा(रामविलास) यहां लड़ेगी

हाजीपुर, वैशाली, जमुई , खगड़िया, समस्तीपुर

हम(सेक्यूलर) यहां लड़ेगी

गया

RLM यहां लड़ेगी

काराकाट