Movie prime

NDA में तय हो गया सीट शेयरिंग का फार्मूला, जेपी नड्डा से मिलकर चिराग ने कर दिया बड़ा ऐलान

 

बिहार में सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझ गई है. चिराग पासवान की नाराजगी की काफी चर्चा थी. लेकिन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि सीट शेयरिंग पर सहमती बन गई है. जेपी नड्डा से मुलाक़ात की तस्वीरों को एक्स पर शेयर करते हुए चिराग ने लिखा " एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी."


पिछले काफी समय से चिराग की नाराजगी की खबरें सामने आ रही थी.वजह सीट शेयरिंग को लेकर चिराग की मांग थी. ऐसी सीटों को लेकर मामला फंस रहा था जिसके लिए पशुपति पारस भी दावा ठोक रहे थे. लेकिन अब ऐसा लगता है कि चिराग की बातों को मान लिया गया है. जेपी नड्डा से मुलाक़ात के बाद चिराग ने कहा कि "मैं PM नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं...NDA के साथ जो हमारा पुराना गठबंधन रहा है उसे आज पुनः एक नई मजबूती देने का कार्य हुआ...लोकसभा चुनाव को लेकर आज जब सीटों का बंटवारा हो चुका है, गठबंधन का स्वरूप पूरी तरह से तैयार हो चुका है, तो इस मौके पर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का धन्यावाद करता हूं."