पटना में महागठबंधन की दूसरी बैठक आज, CM फेस के साथ सीट बंटवारे पर भी हो सकता है फैसला

बिहार की सियासत के लिए आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है. एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं. तो दूसरी ओर महागठबंधन की दूसरी अहम बैठक होने वाली है. पीएम मोदी मधुबनी में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में महागठबंधन की बैठक होगी. दोपहर 1 बजे से बैठक की शुरुआत होगी.
कांग्रेस कार्यालय में होने वाली बैठक पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. बैठक में महागठबंधन के तमाम घटक दलों के प्रमुख शामिल होंगे. खास कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को-ऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के अलावा लेफ्ट की तीनों पार्टियां यानी कि CPM, CPI और CPI-M के नेता शामिल होंगे.

आज महागठबंधन की बैठक इसलिए खास मानी जा रही है, क्योंकि इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है. जिस तरह से महागठबंधन में CM फेस को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है. माना जा रहा है कहीं ना कहीं आज की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस की बात करें तो, CM फेस के सवाल पर उनका यही कहना है कि, सभी की सहमति से CM चेहरे पर मुहर लगेगी. तो वहीं, आरजेडी की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा आज की बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा होने की पूरी संभावना है. इन दो मुद्दों के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियां भी तय की जायेंगी.
बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को लेकर भी इन दिनों चर्चा काफी जोर-शोर से हो रही है. एनडीए से पारस की दूरी को देखते हुए यह खबर सुर्खियों में छाई हुई है कि, पारस अब महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. महागठबंधन की पिछले दिनों राजद कार्यालय में हुई बैठक में ही कयास लगाए जा रहे थे कि, पारस की पार्टी भी शामिल होगी.
लेकिन, उन कयासों पर प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने विराम लगा दिया. दरअसल, श्रवण अग्रवाल ने कहा था कि, उनकी पार्टी को महागठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता नहीं मिला है. उनकी पार्टी एनडीए से अलग हुई है लेकिन महागठबंधन में शामिल नहीं हुई. ऐसे में देखना होगा कि, आज की बैठक में पारस की पार्टी को लेकर क्या कुछ निर्णय लिए जाते हैं.
महागठबंधन की राजद कार्यालय में हुई पहली बैठक की बात करें तो, सभी घटक दलों के प्रमुख शामिल हुए थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को को-ऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया था. सभी दलों ने एकता दिखाते हुए चुनाव में साथ लड़ने की बात कही थी. वहीं, सीएम फेस को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि, “सभी बातों पर सहमति बन चुकी है. एक ही दिन में सब बता दें क्या. थोड़ा इंतजार का मजा लीजिये.” ऐसे में आज की बैठक में क्या कुछ बड़े फैसले लिए जायेंगे, यह देखना होगा.