सुशील कुमार मोदी और विवेक ठाकुर बनाए गए संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष
बीजेपी ने राष्ट्रीय कमेटी का ऐलान किया है. इस कमेटी में बीजेपी संसद सुशील कुमार मोदी और विवेक ठाकुर को अहम जिम्मेदारियां देते हुए उन्हें दो भिन्न संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
राज्यसभा सभापति ने लोकसभा अध्यक्ष के परामर्श से राज्यसभा सभापति के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठ विभाग संबंधित संसदीय स्थाई समितियां का पुनर्गठन किया है. इसमें बिहार से आने वाले राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इन आठ समितियों से संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बिहार के दो सांसदों को मिली है.
जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद विवेक ठाकुर को शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस कमेटी में राज्यसभा से कुल 9 सांसद हैं. फैयाज अहमद, विकास रंजन भट्टाचार्य, डॉ. के. केशव राव, अखिलेश प्रसाद सिंह, डॉ. कनिमोझी एन वी एन सोमू, विवेक ठाकुर, डॉ. एम. थंबीदुरई, घनश्याम तिवाड़ी, संगीता यादव को जगह मिली है. जबकि, एक पद खाली छोड़ दिया गया है.
इधर गृह, आईटी, रक्षा, विदेश, वित्त और स्वास्थ्य, कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय समिति का अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी को बनाया गया है. जबकि, राज्यसभा सांसदों में वंदना चव्हाण, महेश जेठमलानी, कनकमेदला रवीन्द्र कुमार, संजय राऊत, सुखेन्दु शेखर रे, के.आर. सुरेश रेड्डी, दर्शना सिंह, विवेक के. तन्खा, पी. विल्सन को जगह दी गई है.