Movie prime

सुशील मोदी ने लालू यादव पर साधा निशाना, कहा- सीएम रहते अपने क्यों नहीं की आनंद मोहन की मदद ?

 

पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार में सियासत लगातार तेज है. आनंद मोहन को लेकर बीजेपी लगातार सवाल उठा रही है. वहीं एक बार फिर आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बीजेपी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अपने तीखे सवालों के जरिए लालू को घेरने की कोशिश की.

Sushil Modi hits back at Bihar FM for flagging SSA 'fund crunch' -  Hindustan Times

सुशील कुमार मोदी ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज चुनावी लाभ के लिए लाखों सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा को ताक पर रख कर राजद-जदयू की सरकार दुर्दांत अपराधियों को रिहा कर रही है. मोदी ने आगे कहा कि 2005 तक राजद की सरकार थी. तब क्यों नहीं आनंद मोहन को निर्दोष बताने की कोशिश की गई, इसका जवाब तो लालू प्रसाद ही दे सकते हैं. इतना ही नहीं सुशील मोदी ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव से तीखा हमला करते हुए कहा कि 

· लालू प्रसाद ने सीएम रहते क्यों नहीं की आनंद मोहन की मदद ?
· चुनावी लाभ के लिए कानून को कमजोर कर छोड़े जा रहे दुर्दांत अपराधी
· सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों का जीवन खतरे में डाला

वैसे बता दें राजद प्रमुख लालू यादव शुक्रवार दोपहर दिल्ली से अपने पुत्र व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पटना लौट आए हैं. लालू यादव की करीब नौ महीने के बाद पटना वापसी आए है, लालू यादव के पटना आने से राजद समर्थकों में खासा उत्साह है. लेकिन लगता है कि बीजेपी लालू यादव के बिहार लौटने से खुश नहीं है. 

Bihar Politics: 9 महीने बाद पटना लौटे Lalu Yadav, देखिए Live तस्वीरें | Lalu  Yadav returns to Patna after 9 months Misa and Tejashwi are also with him -  News Nation