Movie prime

चुनावी मैच से फुर्सत निकाल छक्के-चौके लगा रहे तेजस्वी, बोले- आ गए मैदान में, जनता खड़ी है साथ...

 

बिहार में दूसरे चरण में पांच लोकसभा की सीटों पर वोटिंग होनी है। जिसको लेकर सभी पार्टियों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इनसब के बीच बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी मैच से फुर्सत निकल कर क्रिकेट के मैदान में भी छक्का और चौका भी लगे रहे हैं। तेजस्वी यादव ने खुद एक वीडियो साझा किया है। इसके जरिए वो राजनितिक के साथ थोड़े मनोरंजन वाले संदेश दे रहे हैं। 

दरअसल, बीते दिन दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार भी खत्म हो गया है इसके बाद कल यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इसके पहले अपने ऑफिशियल आईडी से तेजस्वी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में तेजस्वी यादव क्रिकेट मैदान में बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी क्रिकेट पिच पर जमकर छक्के-चौके लगाते दिख रहे हैं। वहीं वीडियो शेयर करने के साथ ही तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है

तेजस्वी ने लिखा है कि आ गए मैदान में, जनता खड़ी है साथ है भरोसा खुद पर, गरीबी बेरोजगारी को देंगे मात... जनता के हक के लिए अड़ेगें,लड़ेंगे,भिड़ेंगे सामने हो दुश्मन हजार, हम जीत हासिल करेंगे। मतलब तेजस्वी यह कह रहे हैं कि वह मैदान में आ रहे है और उनका साथ देने के लिए पूरी जनता मैदान में खड़ी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि, उन्हें खुद पर भरोसा  है कि वह गरीबी और बेरोजगारी को मात देंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि, वह जनता के हक के लिए अड़ेंगे, लड़ेंगे औऱ भिड़ेंगे भी

 

आपको बताते चलें कि,तेजस्वी यादव इन दिनों चुनावी मैदान के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है।आज सुबह ही तेजस्वी लगातार ट्विट कर पीएम मोदी से सवाल कर रहे हैं। आज भी तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से 5 सवाल पूछे हैं। उन्होंने ट्विट कर कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछना चाहता हूँ कि आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? आप दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है? आप गरीब को और अधिक गरीब तथा अमीर को और अधिक अमीर क्यों बनाना चाहते है? बिहार ने आपको 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद दिए लेकिन आपने 𝟏𝟎 वर्षों में बिहार को क्या दिया? आप बिहार आकर काम की बात क्यों नहीं करते?