Movie prime

नालंदा और सासाराम घटनाओं के लिए तेजस्वी ने बीजेपी और आरएसएस को ठहराया जिम्मेवार

 

बिहार के नालंदा और सासाराम में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी लगातार इस हिंसा को लेकर नीतीश सरकार पर जुबानी हमले कर रही है. उनका कहना है कि नीतीश सरकार हिंसा रोकने में विफल रही है तो वहीं अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इन घटनाओं के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेवार बताया है. तेजस्वी ने कहा है कि संघी सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव 25 मार्च को पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होने के लिए सहमत  | Tejashwi Yadav agrees to appear before CBI for questioning on March 25

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है. जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहाँ बौखलाई हुई है. एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है. भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई  'प्रयोग' का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे. जय हिन्द

आपको बता दें सासाराम में हुई हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह का तय कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। रविवार को अमित शाह का नवादा के साथ-साथ सासाराम में भी कार्यक्रम था. लेकिन, हिंसा के बीच सुरक्षा को देखते हुए गृह मंत्री की यात्रा रद्द कर दी गई. 

Bihar violence: 5 injured in Sasaram bomb blast as fresh viole...