Movie prime

नीतीश की बातों को तेजस्वी ने काटा, कहा- नहीं होगा मंत्रिमंडल विस्तार

 

बिहार में पिछले कुछ दिनों से नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार की काफी चर्चा थी. लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ़ कर दिया है कि बिहार में अभी मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि, मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिकार इस बात की चर्चा कहां से निकल कर सामने आई है. यह साफ़ कर देता हूं कि, अभी इसको लेकर गठबंधन के अंदर कोई भी बात नहीं हुई है.

Rashtriya Lok Dal (RLD) - Tejashwi Yadav comes out with code of conduct for  Rashtriya Janata Dal ministers, attempt party image makeover - Telegraph  India

दरअसल बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कमान संभाले वाले अखिलेश प्रसाद सिंह नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार में अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की लगातार डिमांड कर रहे हैं. वहीं इसको लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात भी की थी और उन्होंने इसको लेकर आश्वासन भी दिया था. 

Bihar Assembly Elections 2020: Congress leader said - People have been  misled for 15 years, but now people will not tolerate Nitish's misrule |  बिहार विधानसभा चुनाव 2020: कांग्रेस नेता बोले -

इतना ही बीते दिन नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान मधुबनी के संग्राम में मिथिला हाट का लोकार्पण करने आए थे. इसी दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार की जो चर्चा है वो गठबंधन की सातों पार्टियों के लिए नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार जो होगा वो राजद कोटा के दो मंत्री जो हटे थे उन्हें भरा जाएगा साथ ही कांग्रेस को भी जगह दी जाएगी लेकिन इसे मंत्रिमंडल विस्तार नहीं कहा जा सकता है, यानी नीतीश कुमार ने साफ-साफ इशारा किया था कि बिहार में मंत्रिमण्डल का विस्तार तो होगा लेकिन जो राजद कोटे की सीट खाली थी उसे और कांग्रेस को एक जगह और मिल सकती है. लेकिन अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने साफ़ कर दिया है कि अभी फिलहाल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा.

How Tejashwi may now eye Bihar CM chair without even needing Nitish - India  Today