नीतीश की बातों को तेजस्वी ने काटा, कहा- नहीं होगा मंत्रिमंडल विस्तार

बिहार में पिछले कुछ दिनों से नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार की काफी चर्चा थी. लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ़ कर दिया है कि बिहार में अभी मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि, मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिकार इस बात की चर्चा कहां से निकल कर सामने आई है. यह साफ़ कर देता हूं कि, अभी इसको लेकर गठबंधन के अंदर कोई भी बात नहीं हुई है.
दरअसल बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कमान संभाले वाले अखिलेश प्रसाद सिंह नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार में अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की लगातार डिमांड कर रहे हैं. वहीं इसको लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात भी की थी और उन्होंने इसको लेकर आश्वासन भी दिया था.
इतना ही बीते दिन नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान मधुबनी के संग्राम में मिथिला हाट का लोकार्पण करने आए थे. इसी दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार की जो चर्चा है वो गठबंधन की सातों पार्टियों के लिए नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार जो होगा वो राजद कोटा के दो मंत्री जो हटे थे उन्हें भरा जाएगा साथ ही कांग्रेस को भी जगह दी जाएगी लेकिन इसे मंत्रिमंडल विस्तार नहीं कहा जा सकता है, यानी नीतीश कुमार ने साफ-साफ इशारा किया था कि बिहार में मंत्रिमण्डल का विस्तार तो होगा लेकिन जो राजद कोटे की सीट खाली थी उसे और कांग्रेस को एक जगह और मिल सकती है. लेकिन अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने साफ़ कर दिया है कि अभी फिलहाल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा.