Movie prime

नवादा कांड की जांच के लिए तेजस्वी ने बनाई 7 सदस्यीय टीम, 3 दिन में रिपोर्ट देना होगा

 

नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई अग्निकांड की घटना के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पार्टी की ओर से सात सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह टीम घटनास्थल (नवादा) पर जाकर जांच करेगी. इसके बाद तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी. आज शुक्रवार (20 सितंबर) को सात सदस्यीय टीम नवादा जाकर जांच करेगी. पीड़ित परिवार से टीम मिलेगी. साथ ही और जो कुछ भी जानकारी है वह जुटाएगी.

इस संबंध में गुरुवार (19 सितंबर) को ही टीम का गठन किया गया. आरजेडी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि नवादा में महादलित परिवार के घरों में अगलगी की घटना के प्रति नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव काफी मर्माहत हैं. इस घटना की सच्चाई की जांच के लिए राष्ट्रीय जनता दल की ओर से एक जांच टीम का गठन किया जाता है. जांच टीम 20 सितंबर को घटनास्थल पर जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करेगी और प्रतिवेदन तीन दिनों के अंदर प्रदेश कार्यालय में भेजेगी.

सात सदस्यीय टीम में शामिल हैं ये लोग

  • उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- संयोजक
  • शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री- सदस्य
  • सुरेश पासवान, पूर्व विधायक- सदस्य
  • समता देवी, पूर्व विधायक- सदस्य
  • मो. कामरान, विधायक- सदस्य
  • सतीश दास, विधायक- सदस्य
  • उदय यादव, नवादा जिलाध्यक्ष- सदस्य

बता दें कि बीते बुधवार (18 सितंबर) की रात नवादा में दबंगों ने 80 से 85 घरों को आग के हवाले कर दिया था. हालांकि पुलिस का कहना है कि कुल 34 घरों में से 21 पूरी तरह से नष्ट हो गए और 13 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. मुख्य आरोपित नंदू पासवान समेत 15 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया है. 22 सितंबर को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी नवादा जाकर पीड़ितों से मिलने वाले हैं.