Movie prime

तेजस्वी ने बजट से पहले की बड़ी मांग, JDU ने 2005 के बजट की याद दिलाई

 

 बिहार में सोमवार को बजट पेश होने वाला है। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी नीतीश कुमार की मौजूदा सरकार का अंतिम बजट पेश करने जा रहे हैं। इसे लेकर एक तरफ सरकार तैयारी मे जुटी है तो विपक्ष की ओर से सियासत की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली समेत कई मांगें सरकार के सामने रख दी है। जदयू ने तेजस्वी पर पलटवार किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी की प्री-बजट डिमांड पर पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी को लपेटे में ले लिया है। 

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में बिहार का बजट महज 23 हजार करोड़ रुपये का था, किन्तु आज वही बजट का आकार करीब तीन लाख करोड़ रुपये का हो चुका है। रविवार को बयान जारी कर कहा कि बजट पर नसीहत देने के बजाय तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी के 15 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब जनता को देना चाहिए।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीतीश सरकार के सामने बजट में डिमांड की अपनी सूची परोस दी। उन्होंने कहा कि बिहार बजट में महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रतिमाह, 200 यूनिट बिजली फ्री, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 1500 रुपये मासिक पेंशन, गैस सिलेंडर 500 रुपया किए जाने का ऐलान किया जाए। तेजस्वी यादव ने अपनी पीसी में NDA सरकार पर कई आरोप लगाए। पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष ने कई कार्यक्रमों में माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को 2500 प्रति माह देने के साथ 200 यूनिट मु्फ्त बिजली और सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1500 रुपए मासिक देने का वादा किया था। अब अपने वादे को वे सरकार पर डाल रहे हैं। इसी का जवाब उमेश कुशवाहा ने दिया है।