मुसहर भुइंया सम्मेलन में तेजस्वी ने किए कई वादे, कहा- उम्र का कच्चा पर जुबान का पक्का हूँ

पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित मुसहर भुइंया सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने उनके अधिकारों के लिए आवाजा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का काम सिर्फ लालू जी ने किया। भाजपा और आरएसएस के लोग कभी भी आप लोगों को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं। यही कारण है बिहार में अधिक आबादी होने के बावजूद सरकारी नौकरी में आपकी भागीदारी बेहद कम है। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज से जुड़े लोग तेजस्वी को सुनने के लिए पहुंचे थे।
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा आरक्षण चोर और आरक्षणखोर पार्टी है, जो आपके अधिकारों की चोरी कर रही है। इसलिए अपने बच्चों को पढ़ाइए लिखाइए। दूसरी जाति, जिनकी आबादी सिर्फ 10 परसेंट है. नौकरी में उनकी अधिक भागीदारी है। इसलिए अपने बच्चों की शिक्षित कीजिए, ताकि वह अपने अधिकार को समझ सकें।

जिस दिन मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, रैन बसेरे, नाले और झुग्गी झोपड़ी में रहनेवाले सभी लोगों को पक्का मकान बनाकर दूंगा। इसलिए आप लोग मेरा साथ दीजिए। उन्होंने कहा कि पांच मौका देकर देखिए, तेजस्वी उम्र में भले ही कच्चा है, लेकिन जुबान का कच्चा नहीं है।जो कहा है उसे पूरा करके दिखाएंगे।
मुसहरों भुइंया के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 40 लाख आबादी मुसहरों की है। लेकिन सिर्फ 20 डॉक्टर मुसहर समाज से हैं। क्योंकि भाजपा के लोग आपको आगे बढ़ना नहीं देना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि पिछड़े समाज के लोगों को उनका हक मिले। वह आपलोगों को हमेशा गरीब रखना चाहती है। ताकि वह आपका शोषण कर सके। इसी तरह सिर्फ 76 इंजीनियर हैं। डोम लोगों में 2.60 लाख की आबादी में 19 डॉक्टर और 63 इंजीनियर हैं। अनुसूचित में पूरा समाज 0.015 परसेंट डॉक्टर है। जो कि आधे का आधा भी नही हैं।
तेजस्वी ने कहा कि क्या मांझी परिवार के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और राजनेता नहीं बनेंगे। वह तो लालू जी थे, जिन्होंने सबको आगे बढ़ाने का काम किया। सभी को मौका दिया। कईयों को डॉक्टर, इंजीनियर और राजनीति में लेकर आए।