Movie prime

सीबीआई के समन के खिलाफ तेजस्वी पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीबीआई के समन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे है. तेजस्वी ने कोर्ट से समन पर रोक लगाने की मांग की है. अब इस मामले में आज सुनवाई होगी. यह सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश शर्मा के समक्ष होगी. अब देखना ये है कि दिल्ली हाईकोर्ट से तेजस्वी यादव को राहत मिलती है या नहीं.  

आपको बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को समन जारी किया है. सीबीआई ने इस महीने तेजस्वी को तीन बार पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में तेजस्वी यादव मंगलवार को तीसरी बार सीबीआई की पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. इससे पहले भी 4 मार्च और 11 मार्च को भी तेजस्वी पूछताछ के लिए अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे . जिसके बाद 14 मार्च को तीसरी बार समन जारी हुआ था. वहीं, लगातार तीन समन जारी होने के बाद अब तेजस्वी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.