तेजस्वी ने कहा- नीतीश कुमार ने बिहारियों का सिर शर्म से झुकाने का काम किया, हम शर्मिंदा हैं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव और पार्टी के कई विधायकों ने पटना में बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.
विधानसभा के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार जी मुझसे बड़े हैं और बिहार के मुख्यमंत्री हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं. लेकिन जिस तरह से कल उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया, हम शर्मिंदा हैं."
आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने बिहारियों का सिर शर्म से झुकाने का काम किया है.
उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री राज्य का नेता होता है और यह भारत के इतिहास में पहली बार है जब कोई मुख्यमंत्री राष्ट्रगान का अपमान कर रहा हो."
दरअसल, नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राष्ट्रगान के दौरान वह हिलते ढुलते और लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं.
