ठेठ देहाती अंदाज में दिखे तेजस्वी, राघोपुर में महादलित के घर बैठकर खाया सत्तू

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के रामपुर पंचायत में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती बनाई। इस दौरान उन्होने महादलित टोला में दलित परिवार के सतुआनी पर्व मनाया। इस दौरान तेजस्वी ने सत्तू खाया। उन्होने कहा कि सतुआनी बिहार की परंपरा रही है। इस दिन हम लोग सत्तू खाते हैं। तेजस्वी ने सत्तू के फायदे भी गिनाए। उन्होने बताया कि सबसे पहले पिता लालू यादव ने ही उन्हें सत्तू खिलाया था।
तेजस्वी ने कहा कि ये गरीब और मजदूरों का खाना है। लेकिन अब हर कोई खा रहा है। लिट्टी-चोखा में भी सत्तू की ही फिलिंग होती है। उन्होने बताया कि मक्का, जौ, बाजरा और चने के आटे का बना होता है, जो काफी पौष्टिक होता है, हालांकि इसको पचाना आसान नहीं होता है। हम तो बचपन से सत्तू खाते आ रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती के मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। वो सोमवार की सुबह पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि आज हम न केवल बाबा साहेब की जयंती मनाते हैं बल्कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लेते हैं। इस दौरान तमाम पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।