Movie prime

तेजस्वी ने आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के बीच की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- पीएम मोदी की तीन महबूबा उन्हें चुनाव हरवा रहीं हैं

 

आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग होनी है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ जहां एनडीए 400 से अधिक सीटों पर जीत का दावा कर रही है तो वहीं इंडी गठबंधन तीन सौ से अधिक सीटों पर जीतने की बात कह रहा है। इस बीच तेजस्वी यादव ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन महबूबा उन्हें चुनाव हरवा रही हैं।

तेजस्वी ने कहा कि अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुल 251 सभाएं मेरी पूरी हो जाएंगी। इस बार देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हमलोग तीन सौ सीटें पार कर गए हैं। नरेंद्र मोदी को उनकी तीन महबूबा चुनाव हरवा रही हैं। नरेंद्र मोदी अपनी तीनों महबूबा से सबसे अधिक प्यार करते हैं। नरेंद्र मोदी की पहली मबबूबा बेरोजगारी है, दसरी महबूबा गरीबी और तीसरी महबूबा महंगाई है। ये तीनों महबूबा मिलकर नरेंद्र मोदी को चुनाव हरवा रही हैं।

तेजस्वी ने कहा कि जब से हमने कहा है कि हमारे चाचा अपनी पार्टी को बचाने के लिए चार जून को कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वह प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम राजभवन से गवर्नर देख रहे हैं। अधिकारियों को बुलाकर उनसे समीक्षा कर रहे हैं। जेडीयू वाले लोग अपनी सीटों पर लगे हुए हैं और बीजेपी के लोग अपनी सीटों को बचाने में जुटे हैं। यह चीजे बता रही हैं कि चार जून के बाद कुछ बड़ा होगा।


प्रधानमंत्री मोदी के कन्याकुमारी दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी अपनी मार्केटिंग करने कन्याकुमारी जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी फोटो खींचवाने और शूटिंग करवाने के लिए कन्याकुमारी जा रहे हैं। पिछली बार गुफा में बैठकर फोटो खींचवा रहे थे। इस बार वह कन्याकुमारी जा रहे हैं तो प्रधानमंत्री से निवेदन है कि मीडिया और कैमरा पर प्रतिबंध लगाएं। शांति से वहां जाकर ध्यान करे, ध्यान करने में बाधा नहीं होने दें।