Movie prime

PM के रोड शो में नीतीश के शामिल होने पर बोले तेजस्वी, चाचा की स्थिति को देखकर बहुत दुखी हैं, जबरदस्ती थमा दिया था कमल

 
पटना में पीएम मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। रोड शो में मुख्यमंत्री के बॉडी लैंग्वेज पर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है। तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार की स्थिति को देखकर लोग बहुत दुखी हैं।
तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी के रोड शो में जिस तरह का बॉडी लैंग्वेंज उनका दिख रहा था उसको लेकर लोग तरह-तरह की बात कह रहे हैं। रोड शो में नीतीश कुमार की स्थिति को देखकर लोग बहुत दुखी हैं। लग रहा था कि उनके हाथ में जबरदस्ती कमल थमा दिया गया है। सभी को पता है कि हमने विधानसभा में कहा था कि चाचा जी ने जिस मुहिम को शुरू किया था, भतीजा अब झंडा उठाने का काम करेगा और उन्होंने कहा था कि जो 2014 में आए हैं, वो 2024 में जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है, हम उसी के तहत काम कर रहे हैं और अंदर से नीतीश कुमार भी यही चाहते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी आए तो क्या उन्होंने बताया कि वह बिहार के लिए क्या करेंगे? बिहार आ रहे हैं लेकिन एक शब्द भी बिहार के लिए नहीं बोल रहे हैं। नौकरी के बारे में, कारखाने के बारे में, निवेश के बारे में उन्होंने क्या कहा? नरेंद्र मोदी तो काम की बात नहीं करते हैं, वह तो सिर्फ बेकार की बातें करते हैं। इतना बड़ा झूठा प्रधानमंत्री हमने नहीं देखा है। बस इवेंट ऑर्गनाइज करना उनका काम है। हाथ हिलाते हैं और टाटा-बाय-बाय बोलकर चले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग सब समझते हैं, यहां ड्रामेबाजी से काम नहीं चलने वाला है। कौन कितना ड्रामेबाज और झूठा है बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है। आज रामविलास पासवान के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि रामविलास पासवान की मूर्ति किसने तुड़वाई थी, किसने घर से सामान फेंक कर उसे खाली कराया था। किसने उनसा सिंबल छीना, उनके घर में किसने लड़ाई लगवाई। रामविलास पासवान की पार्टी को किसने तोड़वाया। लोजपा के वजूद को खत्म करने वाले नरेंद्र मोदी हैं।