तेजस्वी यादव ने उठाई बड़ी मांग, अमर शहीद जगदेव प्रासद को मिले भारत रत्न
Sep 5, 2024, 14:57 IST
अमह शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई गई है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह मांग उठाई है। राजधानी पटना में बाबू जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने उन्हें भारत रत्न के सम्मान से नवाजे जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सर्व समाज को मौका दिया जाएगा।
वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शहीद जगदेव प्रसाद शहादत दिवस के मौके पर कहा कि हमसे कोई माई का लाल आरक्षण छीन नही सकता। उन्होंने जगदेव प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर, लोहिया के योगदानों को हमेशा याद रखने और एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आज आरक्षण को छिनने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा राजद अपने विचारधारा से पीछे नही हटेगा।