Movie prime

तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- महागठबंधन का कोई मुकाबला नहीं है ये भाजपा जानती हैं

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जातीय गणना पर लगातार उठ रहे सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार की जाति आधारित गणना रिपोर्ट पर जो लोग सवाल उठा रहे हैं वे देश में जातीय जनगणना क्यों नहीं करा रहे हैं. उन्होंने भाजपा की आपत्तियों को ख़ारिज करते हुए कहा कि बिहार में सही तथ्यों के साथ जाति आधारित गणना हुई है. किसी के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इस पर ध्यान नहीं देते हैं कि कौन क्या चाहता है और क्या करेगा ? हमारी सरकार जनता की सेवा के लिए काम करती है. इसलिए हम सिर्फ उसी पर ध्यान देते हैं. तेजस्वी यादव ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि भाजपा इतने दिनों से सरकार में है कोई एक ऐसा राज्य बता दें जहां एकसाथ लाखों पदों के लिए बहाली आई हो. हकीकत तो यही है कि अब भाजपा को भी लगता है कि बिहार के महागठबंधन का कोई मुकाबला नहीं है. 

तेजस्वी यादव ने आगे भाजपा के शीर्ष नेताओं के बार बार बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम और अमित शाह यहां 365 दिन भी रहेंगे तो फर्क नहीं पड़ेगा. देश की जनता जानती है कौन क्या कर रहा है.