Movie prime

तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- इनको महंगाई डायन नहीं....महबूबा और भौजाई लगती है

 

गुरुवार (02 अक्टूबर) को सीपीआई की रैली पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित की गई. रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो वादा किया वो निभाया. दस लाख बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा किया था. पौने दो लाख बहाली निकली थी. जिसमें 1 लाख 20 हजार अभ्यर्थी चुने गए. जिसको आज नियुक्ति पत्र देने का काम किया जाएगा. अभी हमारी सरकार को 14 महीने हुए. 

Patna CPI Rally: Tejashwi Yadav Attacked on BJP Raised Question on Todays Inflation ANN Patna CPI Rally: BJP पर खूब गरजे तेजस्वी यादव, कहा- 'आज महंगाई डायन नहीं... महबूबा और भौजाई हो गई'

तेजस्वी ने कहा कि भारत सरकार पूंजिपतियों की सरकार है. केवल दो-तीन लोगों के लिए काम कर रही है. एक काम बता दीजिए जो बीजेपी ने किया होगा. अब इनको महंगाई डायन नहीं दिखती है, महबूबा और भौजाई लगती है. गरीब आदमी क्या खाएगा? बिहार में रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी तो एक काम तो हुआ है जो अब तक हिंदू मुस्लिम की लड़ाई करते थे आज वह भी रोजगार की लड़ाई कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने केजरीवाल को ईडी के समन पर कहा कि मुझे तो यह पहले से ही मालूम था जब से हमने गठबंधन बनाया था तब से ही लग रहा था कि भाजपा वाले परेशान हैं और कुछ ना कुछ उल्टा पुल्टा काम करेंगे ही करेंगे. अब हम लोग नौकरी बांटने का काम कर रहे हैं और अपने बातें को पूरा कर रहे हैं तो उधर वह लोग रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं.