Movie prime

दिल्ली भाजपा सरकार की विज्ञापन पॉलिसी पूरी तरह पारदर्शी होगी, हर विज्ञापन जनता के सार्वजनिक हित में जारी होगा : वीरेन्द्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि किसी भी सरकार के गठन का दिन जनता को एक महत्वपूर्ण संदेश देने का अवसर होता है। कल, 27 वर्षों के बाद बनी भाजपा सरकार ने अपने पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया कि न तो सरकार और न ही मुख्यमंत्री के महिमामंडन के लिए जनता के पैसे की बर्बादी होगी। भाजपा सुशासन और पारदर्शिता के लिए जानी जाती है, और दिल्लीवासियों को इसका पहला अनुभव कल देखने को मिला। भाजपा सरकार के इस कदम ने आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में हुए फिजूलखर्च और अव्यवस्था को उजागर कर दिया।

वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की सरकार के शपथ ग्रहण समारोहों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2015 और 2020 में जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने, तो दिल्ली की सड़कों और समाचार पत्रों को सरकारी धन से दिए गए विज्ञापनों से भर दिया गया था। इसके विपरीत, भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सरकारी खजाने से एक पैसा भी खर्च नहीं किया गया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि कल हुए 'विकसित दिल्ली' शपथ ग्रहण समारोह के प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग और विज्ञापनों का पूरा खर्च भाजपा ने स्वयं उठाया। उन्होंने आम आदमी पार्टी की 2020 में सरकार गठन के दौरान किए गए तीन दिनों के प्रचार अभियान को याद दिलाते हुए कहा कि तब सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए महिमामंडन पर खर्च किए गए थे।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2020 में अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपनी तीसरी पारी की शुरुआत के मौके पर विज्ञापनों पर प्रतिदिन 4.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जबकि भाजपा सरकार ने कल इस मद में शून्य खर्च किया।

वीरेन्द्र सचदेवा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के शासन में विज्ञापन एजेंसियों के माध्यम से जनधन की लूट की गई थी और पारदर्शिता का पूरी तरह अभाव था। भाजपा सरकार इस दिशा में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी और जनता के हित में ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे। इस पत्रकार वार्ता में भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर और मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल भी उपस्थित थे।