बिहार के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर कंधों पर बोरा ढोएंगे और गुजरात-यूपी के बच्चे यहां आकर हम लोगों को पढ़ाएंगे: प्रशांत किशोर
पटना के गांधी मैदान में आज शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नियुक्ति पत्र बांटे. लेकिन कई दिनों से शिक्षक नियुक्ति को लेकर लगातार सवाल उठाया जा रहा है. वहीं इसको लेकर प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर कंधों पर बोरा ढोएंगे और गुजरात-यूपी के बच्चे यहां आकर हम लोगों को पढ़ाएंगे.
प्रशांत किशोर ने शिक्षक नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार वो राज्य है जहां पूरी दुनिया के लोग पढ़ने के लिए आते थे और आज देखिए नीतीश कुमार के राज में पूरे बिहार को अनपढ़ बना दिया गया. ये नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का आलम है कि हमारे बच्चे दूसरे राज्य में ठेला लगाएंगे और वहां के बच्चे यहां आकर नौकरी करेंगे. बिहार के करोड़ों बच्चे बाहर जाकर मजदूरी कर रहे हैं और यूपी और मध्य प्रदेश के बच्चे यहां आकर शिक्षक बनेंगे. ये नीतीश कुमार की सोच है और उनकी नीतियों का परिणाम है.