Movie prime

महागठबंधन की तीसरी बड़ी बैठक कल, अब इन मुद्दों पर होगा फोकस

 
mahagathbandhan

महागठबंधन की कल तीसरी महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। दीघा-आशियाना रोड स्थित दीघा रिसॉर्ट में इंडियन अलायंस के सभी घटक दल के नेता इसमें शामिल होंगे।

राजद, कांग्रेस, वीआईपी, लेफ्ट की तीनों पार्टियों के नेता, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, प्रधान सचिव, विधायक, सांसद, MLC मौजूद रहेंगे।

को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और लेफ्ट की तीनों पार्टियां यानी CPM, CPI और CPI-M के नेता, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। हर जिले में क्या एक्टिविटी रहेगी, कैसे तालमेल बनाएं, इस पर बात होगी। सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को टास्क दिया जाएगा।

बता दें कि महागठबंधन की बैठक में 21 लोगों की कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी बनी थी। इसमें सोशल इंजीनियरिंग का भी ख्याल रखा गया था। इस लिस्ट में RJD से तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता और रणविजय साहू हैं।

कांग्रेस से राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, शकील अहमद खान और डॉ. मदन मोहन झा हैं। माले से कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह शामिल हैं। CPM से ललन चौधरी, अजय कुमार, अवधेश कुमार, CPI से रामनरेश पांडेय, रामबाबू कुमार, अजय कुमार सिंह और VIP से मुकेश सहनी, बालगोविंद बिंद, पप्पू चौहान हैं।