टीका लगाकर घूमने वालों ने भारत को बनाया गुलाम: जगदानंद सिंह
आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक विवादित बयान दे दिया है. दरअसल बुधवार को आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान जगदानंद सिंह ने कहा कि टीका लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया.
आपको बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह कहा कि भारत गुलाम किसके समय में हुआ..क्या उस समय कर्पूरी ठाकुर थे..लालू प्रसाद थे, राम मनोहर लोहिया थे. जगदानंद सिंह ने अपने भाषण में आरएसएस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिंदू- मुसलमान में भारत को बांटने से काम नहीं चलेगा. बना लो मंदिर और तोड़ तो मस्जिद..इससे भारत नहीं चलेगा.
आगे जगदानंद सिंह ने कहा कि भारत को गुलाम किसने बनाया जानते हैं आप लोग संघ ने गरीबों को कुचला, संघ ने जादू टोना करना सिखाए ,टीका लगाकर घूमने वाले लोगों ने भारत को गुलाम बनाया है. बीजेपी के जय श्री राम के मुद्दे पर भी जगदानंद सिंह ने हमला बोला और कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से कहा कि महिलाएं आप जानती हो हमारे ग्रंथो में महिला का नाम पहले आता है, राम के पहले सीता है, विष्णु के पहले लक्ष्मी, ब्रह्मा के पहले सरस्वती और शिव के पहले शक्ति के प्रतिक मां पार्वती का नाम आता है. लेकिन बीजेपी के दंगाई लोग जय श्री राम कहकर भगवान के नाम पर राजनीति करते हैं.