केंद्रीय मंत्री की फिसली जुबान, नीतीश कुमार को बोल गए देश का प्रधानमंत्री
Nov 4, 2024, 19:43 IST
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान गलती कर बैठे। नित्यानंद राय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बता दिया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए गलती से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बता दिया
पत्रकारों ने नित्यानंद राय से पूछा था कि बिहार में मिली रही सरकारी नौकरियों का क्रेडिट तेजस्वी यादव ले रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने कह दिया कि बिहार में जो नौकरियां दी गई थी या जो दी जा रही हैं उसका निर्णय प्रधानमंत्री नीतीश कुमार ने लिया था।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह भी पता नहीं है कि राज्य का प्रधान मुख्यमंत्री होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नौकरियां दी जा रही है और बिहार की जनता जय-जय कर रही है। तेजस्वी यादव को यह समझ लेना चाहिए।
झारखंड चुनाव पर नित्यानंद राय ने दावा किया कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री की ओर से विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री के भगीरथ प्रयास से वहां कई विकास की योजनाएं चल रही हैं और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दावा किया है कि बिहार में पिछले कुछ समय से मिल रही सरकारी नौकरियां उन्हीं के प्रयास से मिली हैं। तेजस्वी यादव के इस बयान पर एनडीए के तमाम नेता उन्हें निशाना बना रहे हैं। बिहार में मिली सरकारी नौकरियों का क्रेडिट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देने की कोशिश में लगे हैं।