Movie prime

उपेंद्र कुशवाहा ने बनाई नई पार्टी, नाम रखा राष्ट्रीय लोक जनता दल

 

उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर बड़ा जुबानी हमला किया. इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान भी किया. उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो एमएलसी पद और जदयू की सदस्यता से इस्तीफा देते हैं. उन्होंने कहा कि वो जमीर बेचकर अमीर नहीं बन सकते हैं. कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी का भी ऐलान कर दिया है. उनकी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल होगा और इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ही होंगे. 

नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश पर पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपने का फैसला इस राज्य को बर्बाद कर देगा. बिहार में फिर से जंगलराज वापस आयेगा. कुशवाहा ने कहा कि समता पार्टी और जेडीयू का गठन ही जंगलराज को खत्म करने के लिए हुआ था. जेडीयू के कार्यकर्ता जंगलराज को वापस नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा नीतीश कुमार अपने मन से फैसला नहीं ले रहे हैं. उन्हें दो-तीन लोगों ने घेर लिया है. वे ही नीतीश कुमार से फैसले करवा रहे हैं. कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने कई दफे नीतीश कुमार को बताया कि पार्टी कमजोर हो रही है. उन्हें जेडीयू के कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत कराया लेकिन कोई बात नहीं सुनी गयी. ऐसे में अब कोई दूसरा रास्ता नहीं बच गया था.