Movie prime

बजट में बिहार के लिए हुए ऐलान पर उपेंद्र कुशवाहा ने की तारीफ, नीरज कुमार ने कहा कि सुकुन भरी बात है

 

आज मंगलवार (23 जुलाई) को लोकसभा मं केंद्रीय बजट पेश हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल यह पहला बजट पेश किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने लगातार सातवीं बार देश का बजट पेश किया, जिसमें बिहार का विशेष तौर पर ख्याल रखा गया है. हालांकि विशेष राज्य के दर्जे की मांग इस बार भी पूरी नहीं हुई. 

 बजट को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर इसे स्वागत योग्य बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें देश के स्तर पर गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं पर विशेष ध्यान रखा गया है. बजट में बिहार के लिए विशेष धन की व्यवस्था भी अत्यंत ही सराहनीय कदम है. इसके लिए केन्द्र सरकार विशेष रूप से पीएम मोदी को साधुवाद.

वहीं जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लिये सुकुन भरी बात है. 26000 करोड सडक के निर्माण के लिये मिला है. हमारी उम्मीद बरकरार है. अभी और इंतंजार कीजिए. केन्द्रीय बजट से बिहार को काफी उम्मीद है. नीरज कुमार ने बिहार को विकास के लिए दिए गए ज्यादा धन पर संतोष जताया और कहा कि अभी आगे भी बहुत कुछ होना बाकी है. कुल मिला कर उन्हें ये बजट पसंद आया.