भोजपुर में उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हुआ हमला, फेंके गए पत्थर
Jan 30, 2023, 19:11 IST

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपने बयानों से इन दिनों चर्चा में है. वो लगातार नीतीश कुमार पर जुबानी हमला कर रहे है. वहीं इन सबके बीच बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है कि उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला हो गया है. यह घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर में हुई है .
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर के नयका टोला के पास उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए हैं. हालांकि, इसमें कुशवाहा को चोट नहीं आई है. ग्रामीणों ने काले झंडे भी दिखाए हैं. इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. कई लोगों के सिर फट गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.