महिला हिंसा पर सदन में हंगामा, नीतीश ने जोड़े हाथ, बोले- जो गड़बड़ करेगा उसपर एक्शन होगा

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज यानी शुक्रवार को छठा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया। महिला हिंसा के खिलाफ विपक्ष के विधायक वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान स्पीकर ने कई बार बैठने को कहा, लेकिन वो नहीं माने।
जिसके बाद CM नीतीश कुमार ने कहा- 'जब भी कोई घटना होती है, खबर आती है। तुरंत मैं अपने अधिकारियों से कहता हूं कि देखो क्या हुआ। जो गड़बड़ करेगा उसपर एक्शन होगा।'
इस दौरान CM विपक्ष पर भड़कते भी नजर आए। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा- 'ए सुनो, फालतू बात करते हो...इन सब चीजों पर प्रदर्शन की कोई जरूरत नहीं है। कहीं भी कुछ होता है तो मैं तत्काल अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहता हूं।'

CM के इतना कहते ही विपक्ष के विधायक अपनी सीट पर बैठ गए।
मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि आप लोग अपनी जगह पर बैठ जाइए जो गड़बड़ करेगा उसपर एक्शन होगा
स्पीकर ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज पहले महिला सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
विपक्ष के विधायकों के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए स्पीकर ने कहा- 'महिलाओं का विरोध करेंगे तो खाना नहीं मिलेगा, महिला पीड़ित लोग ज्यादा हल्ला कर रहे हैं।'