विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के पूर्व छात्रा व आचार्या डॉक्टर पूजा को ‘भारत विभूषण पुरस्कार’ मिलने पर प्रांतीय कार्यालय में जोरदार स्वागत एवं सम्मान
Nov 23, 2024, 18:20 IST
भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रांगण में, शैलपुत्री कात्यायनी फाऊंडेशन के डायरेक्टर एवं विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के पूर्व छात्रा व आचार्या डॉ० पूजा को ‘भारत विभूषण पुरस्कार’ मिलने पर भारती शिक्षा समिति बिहार प्रांतीय कार्यालय में विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम ने चादर ओढ़ाकर, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने पुष्प गुच्छ देकर, पूर्व पूर्णकालिक डॉ० रमेशमणि पाठक के साथ कार्यालय के सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ०पूजा का जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया।
विदित हो कि विद्या भारती के समयदानी कार्यकर्ता होने के कारण विद्या भारती के विद्यालय में सेवा भाव से निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए डॉक्टर पूजा ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह उपलब्धि केवल एक वर्ष में ही उन्होंने प्राप्त कर लिए हैं। इस कारण से उन्हें दिल्ली के विधानसभा में बुलाकर विधानसभा के स्पीकर श्री राम निवास गोयल, पद्मश्री रामचेत चौधरी आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ‘भारत विभूषण पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया गया।
डॉ० पूजा, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद की पूर्व छात्रा एवं पूर्व आचार्या रह चुकी है। शिशु वाटिका पर रिसर्च लिखने के कारण पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले ही सम्मानित कर चुकी है, अभी इन्हें आगामी 30 नवंबर 2024 को गुरुग्राम, हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिलना भी तय हुआ है। मूल रूप से विद्या भारती की सेवा करने के कारण हीं इन्हें सम्मान मिल रहा है, यह हम सभी विद्या भारती परिवार के लिए गौरव की बात है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री, प्रदेश सचिव महोदय एवं प्रदेश कार्यालय के सभी कार्यकताओं ने डॉ०पूजा को बधाई दी एवं हमेशा अग्रसर रहने की कामना की।