Movie prime

PU छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 45.20% मतदान हुआ, देखिए किस कॉलेज में पड़े कितने वोट

 

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। 45.20% मतदान हुआ, कुल 8625 वोट पड़े। जबकि वोटों की संख्या 19059 थी। पिछले छात्र संघ चुनाव के मुकाबले 10 फीसदी कम मतदान हुआ है। बात अगर कॉलेज के क्रम में वोटिंग की करें तो सबसे ज्यादा वोटिंग पटना लॉ कॉलेज में 63.30 फीसदी और हुई है। सबसे कम कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में 17.69 फीसदी वोट पड़े।

पटना लॉ कॉलेज

वोट-324, मतदान प्रतिशत- 63.30

पटना साइंस कॉलेज

वोट-966, मतदान प्रतिशत-61.95

पटना कॉलेज

वोट- 872, मतदान प्रतिशत-38.27

वाणिज्य महाविद्याालय

वोट- 407 मतदान प्रतिशत-30.05

बीएन कॉलेज

वोट- 825, मतदान प्रतिशत- 36.07

पटना ट्रेनिंग कॉलेज

वोट- 98, मतदान प्रतिशत-55.58

वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज

वोट- 116, मतदान प्रतिशत-56.50

मगध महिला कॉलेज

वोट-1157, मतदान प्रतिशत- 46.57

कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट

वोट- 46, मतदान प्रतिशत- 17.69

पटना वीमेंस कॉलेज

वोट- 2345, मतदान प्रतिशत- 52.56

फैकल्टी ऑफ कॉमर्स,एजू.एंड लॉ

वोट-134, मतदान प्रतिशत- 28.81

फैकल्टी ऑफ साइंस

वोट-392, मतदान प्रतिशत- 44.90

फैकल्टी ऑफ ह्यूमेनीटीज

वोट- 288, मतदान प्रतिशत- 47.92

फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस

वोट- 655, मतदान प्रतिशत-42.50