फतुहा में हिन्दुओं की जमीन पर वक्फ ने ठोका दावा, सांसद संजय जायसवाल ने इलाके का किया दौर, क्या बोले जानिए
अभी कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि राजधानी पटना के फतुहा इलाके के एक गांव गोविंदपुर में वक्फ बोर्ड ने कुछ जमीन पर अपना दावा ठोक दिया है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि वक्फ बोर्ड ने यहां बरसों से रह रहे कुछ लोगों को जमीन खाली करने के लिए भी कहा था। अब बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल फतुहा के गोविंदपुर गांव में पहुंचे। यहां संजय जायसवाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और इस मुद्दे पर उनसे चर्चा की।
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने गुरूवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि फतुहा के गोविंदपुर गांव में हिंदुओं की जमीन को जबरन वक्फ का बताया जा रहा है। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस जमीन को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि वे गोविंदपुर गए थे। वहां वक्फ कर मुद्दावली (मैनेजर) ने सरकारी जमीन को गलत तरीके से अपने नाम कर लिया है। वे सड़क बनने नहीं दे रहे। वक्फ संशोधन विधेयक इसलिए लाया गया है कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं हो।
आपको बता दें कि पिछले महीने यह खबर आई थी कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस गांव में मौजूद सात घरों की जमीन पर दावा पेश करते हुए कहा था कि यह जमीन कब्रिस्तान की है। वक्फ बोर्ड ने डीएम के पास शिकायत की थी और गांव में एक बोर्ड भी लगा दिया था। वक्फ बोर्ड की तरफ से इन घरों के लोगों को कहा गया था कि वो 30 दिनों के अंदर घर को खाली कर दें। बताया जाता है कि इस गांव में 90 फीसदी से ज्यादा हिंदू रहते हैं।
वक्फ बोर्ड के इस फरमान के बाद हिंदुओं का कहा था कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है। हिंदुओं ने दावा किया था कि उनके पास इस जमीन के कागजात हैं और वो बरसों से यहां रहते आए हैं। इलाके के लोगों ने भी अपनी शिकायत डीएम से की थी और डीएम ने अपनी जांच में यहां पहले से रह रहे लोगों के दावे को सही पाया था।