Movie prime

नीतीश कुमार ने आनंद मोहन को लेकर कहा- हमलोग तो आपका समर्थक हैं, हम अपना रिश्ता बना कर रखेंगे

 

20 साल के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सांसद आनंद मोहन एक मंच पर साथ दिखे. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आनंद मोहन के गांव पंचगच्छिया पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार ने आनंद मोहन के दादा स्वतंत्रता सेनानी राम बहादुर सिंह एवं चाचा पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी की मूर्ति का अनावरण किया. वहीं अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने आनंद मोहन को लेकर कहा कि हम आपके समर्थक हैं, आप जो काम लेकर आइयेगा, वह हम करेंगे.

20 साल बाद एक मंच पर दिखे नीतीश कुमार आनंद मोहन, खूब हुई रिश्तों पर चर्चा,  जानें क्या कुछ कहा - Nitish kumar and anand mohan praised each other at  village of

आनंद मोहन ने अपने गांव सहरसा के पंचगछिया में अपने दादा और चाचा की प्रतिमा लगवायी है. आनंद मोहन ने प्रतिमा का अनावरण करने के लिए नीतीश कुमार को न्योता दिया था. नीतीश कुमार अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को साथ लेकर शुक्रवार को आनंद मोहन के गांव पंचगछिया पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे न सिर्फ प्रतिमा का उद्घाटन करने आये हैं बल्कि आनंद मोहन की मां से आशीर्वाद लेने और उनके परिवार का दर्शन करने आये हैं.

वैसे प्रतिमा का अनावरण करने के बाद नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको जो भी राजनीति करना है वह करियेगा लेकिन हमरा तो रिश्ता दूसरा है न जी. इसलिए हम अपना रिश्ता बना कर रखेंगे, आपको जो मन में आये करिये. आज आप हमको बुलाये तो बड़ी खुशी की बात हुई न जी. इसलिए कोई आपको दिक्कत नहीं होनी चाहिये. हमलोग तो आपका समर्थक हैं ही.

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि 1994 में आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद वैशाली लोकसभा से चुनाव लड़ी थीं. हम लोग जिस पार्टी में थे, उसने मुझे वहां जाने को कहा लेकिन हम चुपचाप निकल गये. हमलोग लवली आनंद का समर्थन कर रहे थे और वह चुनाव जीत गयीं. आगे मुख्यमंत्री ने कहा ई जब जेल में रहे तो हमलोगों को शुरू से खराब लगता था. हमलोग तो शुरू से कहते थे. जो भी संभव था.अब इनको मुक्ति मिल गयी. हमको खुशी है इसकी. बाकी तो राजनीति जो करना हैं करें, हमको क्या लेना देना है इससे.