“दो बार इधर-उधर हो गए थे, अब इधर ही परमानेंट रहेंगे”, पटना लौटते CM नीतीश में दोहराई बात
दिल्ली दौरे से पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से अपनी बात दुहराई है. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि- चिंता मत कीजिए, बीच में दो बार इधर-उधर हो गए थे, जिधर पहले थे अब उधर ही आ गए हैं. अब इधर ही परमानेंट रहेंगे.
दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात में बिहार को लेकर क्या चर्चा हुई? इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के लिए मैं 2005 से ही काम कर रहा हूँ. तब से लेकर अभी तक काम हो रहा है. बहुत अच्छे ढंग से सारी बातचीत हो चुकी है. सबकुछ बहुत अच्छा है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने पीएम मोदी और उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बारी- बारी मुलाकात की. आज सुबह वो दिल्ली स्थित भाजपा के वरिष्ट नेता लाल कृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे मिले. इसके बाद दिल्ली में जदयू के कार्यालय में जाकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. शाम में पटना लौट आए.