Movie prime

पहले का क्या हाल था बिहार का औऱ अब क्या हाल है? नीतीश कुमार ने कहा- हम लोग कितना काम किये हैं, इसकी चर्चा लोगों के बीच जाकर आप जरूर करियेगा

 

भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जेडीयू कार्यालय में आयोजित समारोह में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं आंबेडकर जयंती समारोह में नीतीश ने कहा-पहले बिहार की क्या हालत थी और मेरे आने के बाद क्या हो गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोगों को ये बातें जाकर बतानी चाहिये. 

CM Nitish Kumar reached JDU office Patna on birth anniversary of Dr Bhimrao Ambedkar Nitish Kumar: 'देश का PM कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो', फूलों की बरसात और ढोल-नगाड़े के साथ हुआ CM का स्वागत

आपको बता दें कि जेडीयू द्वारा आय़ोजित आंबेडकर जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले का क्या हाल था बिहार का औऱ अब क्या हाल है? यहां महिलायें बैठी हुई हैं, अब महिलाओं को देख रहे हैं सब जगह, कितनी अच्छी लगती हैं. पहले महिलाओं की स्थिति कितनी खराब रहती थी. कैसी स्थिति थी औऱ अब कैसा लगता है. कोई इन बातों को याद करेगा कि कब क्या किया गया औऱ किसने सबके उत्थान के लिए काम किया. गरीब-गुरबा लोगों का हाल देख लीजिये. गांव में जो लोग रहता था, पहले क्या हालत थी, अब सब की स्थिति कैसी हो गयी.” नीतीश कुमार ने अपने कार्यकर्ता से कहा कि हम लोग कितना काम किये हैं, इसकी चर्चा लोगों के बीच जाकर जरूर करियेगा. राज्य  की पहले क्या हालत थी और अब क्या हाल है. राज्य सरकार ने जो कुछ किया है, उसमें कुछ केंद्र से नहीं हुआ है.”

आगे नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी एकजुटता को लेकर दिल्ली में बैठकर सभी दलों से बातचीत हो गई है. कांग्रेस समेत सभी विपक्ष दल सहमत हैं. एक बार चुनाव से पहले सब तय हो जाएगा तो पूरे देश का दौरा करेंगे. सीएम ने कहा कि 7 महीने से बात रुकी पड़ी थी लेकिन जब दिल्ली बुलावा आया और दिल्ली गए तो सब लोग से बात हुई, हम सब तैयार हैं और बहुत जल्दी और ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एकजुट होंगी.