एशिया कप: टीम इंडिया कल रवाना होगी श्रीलंका, जानिये कैसे उठा सकते हैं फ्री में अपने मोबाइल पर मैच का लुत्फ
एशिया कप में हिस्सा लेने के भारतीय टीम 30 अगस्त को श्रीलंका रवाना होगी। अक्टूबर में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी हर हाल में इस खिताब को जीतना चाहेंगे। भारतीय टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है। 7 बार भारतीय टीम एशिया कप चैंपियन रह चुकी है। भारतीय टीम वैसी ही नजर आ रही है, जैसी कि उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल युवा बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर है। वे स्क्वाड में तो शामिल किए गए हैं, लेकिन क्या वे प्लेइंग इलेवन में भी जगह बना पाएंगे।
बता दें कि 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो जाएगी। मगर, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी। इस महामुकाबले को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है और वह बेसब्री से 2 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी ये मुकाबला देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप फ्री में अपने मोबाइल पर इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।
एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले बीसीसीआई ने अलूर में एक कैंप आयोजित किया है, जिसमें स्क्वाड के सभी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को साथ प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है। इसमें आप देख सकते हैं की जडेजा और विराट बैटिंग कर रहे हैं। दोनों ने एक-एक बॉल खेली, जिसमें कोई बड़ा शॉट नहीं लगाया बल्कि एक-एक रन के लिए दौड़े। बता दें, विराट कोहली आराम के बाद अब एशिया कप में वापसी करेंगे, जबकि जडेजा आयरलैंड दौरे से वापस लौटे हैं।
Virat Kohli and Ravindra Jadeja batting together in the practice session. pic.twitter.com/MfAta34EEQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2023