पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद का निधन, राजनीति जगत में शोक
पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति झा आजाद की पत्नी पूनम आजाद का असमय निधन हो गया है। उनका निधन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में इलाज के दौरान हुआ। इस दुखद खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। कीर्ति आजाद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए खुद यह जानकारी दी और कहा, "मेरी पत्नी पूनम अब इस दुनिया में नहीं रहीं। दोपहर 12:40 बजे उनका स्वर्गवास हो गया।"
My wife, Poonam no more. Left for her heavenly aboard at 12:40 PM. Thank you all for your good wishes.
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) September 2, 2024
राजनीतिक सफर और परिवार
कीर्ति आजाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में दुर्गापुर सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, वे दरभंगा से बीजेपी के सांसद भी रह चुके हैं। पूनम आजाद दरभंगा के नेहरा गांव से थीं और राजनीति में एक सक्रिय भूमिका निभाती थीं। वह बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से जुड़ी रहीं और दिल्ली की राजनीति में भी अपनी छाप छोड़ी। 2003 में उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि वे हार गई थीं। पूनम आजाद दिल्ली भाजपा इकाई की प्रवक्ता भी रह चुकी थीं। उनके ससुर भागवत झा आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री थे।
ममता बनर्जी ने जताई संवेदना
Saddened to know that Poonam Jha Azad, wife of our MP & World Cup-winner cricketer Kirti Azad, has breathed her last.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 2, 2024
I have known Poonam for a long time. I also knew that she was critically ill for the last few years. Kirti & other family members tried their best & were always…
टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। पूनम आजाद के असमय निधन से पूरे राजनीतिक जगत में दुख की लहर है।