मनु-सरबजोत की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, एक ही ओलिंपिक दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनी मनु भाकर
Jul 30, 2024, 13:41 IST

शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रच दिया है। वे एक ही ओलिंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने पहली भारतीय महिला बनी हैं। मनु और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को 16-10 से हराया। भारतीय जोड़ी क्वालिफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालिफाई किया था। मेडल टैली में भारत के नाम सिर्फ दो मेडल हो गए हैं। एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीत कर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.