Movie prime

हाइसेंस कंपनी ने 120 इंच के नए स्मार्ट लेजर टीवी को किया लॉन्च, इसमें 4K डिस्प्ले के साथ मिलेगा थिएटर जैसा साउंड

Report: Tamanna Ranjan 
 

भारत में हाइसेंस कंपनी ने 120 इंच के नए स्मार्ट लेजर टीवी को लॉन्च कर दिया है.120L9G मॉडल नंबर के इस टीवी में कंपनी 4000 रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दे रही है. यह दुनिया का पहला ऐसा टीवी है, जिसमें ट्रिपल कलर लेजर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. केवल यही नहीं यह इंडस्ट्री का भी पहला सबसे बड़ा ALR स्क्रीन टीवी है. इसकी मदद से टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी बेहद लाजवाब हो जाती है.

hisense 120 inch smart laser tv launched in india - Tech news hindi - 120  इंच के 4K डिस्प्ले के साथ आया धांसू Smart Laser TV, मिलेगा थिएटर जैसा साउंड

कंपनी इस टेलीविज़न को 3 साल की वॉरंटी के साथ ऑफर कर रही है. इतना ही नहीं, लॉन्च ऑफर के तहत इस टीवी की खरीद पर यूजर्स को 4K फायर टीवी स्टिक मैक्स (Fire TV Stick Max) भी मिलेगा. नए स्मार्ट लेजर टीवी की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है और आप इसे अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. वहीं बता दें कि हाइसेंस एक चाइनीज ब्रैंड है. यह कंपनी आगे सोनी और सैमसंग जैसी कंपनियों को टक्कर देने के मूड में लग रही है. फिलहाल आइए जानते हैं कि हाइसेंस के इस नए टीवी में क्या कुछ है खास और अलग. 

Hisense Rollable Screen Laser Tv Price and Spec, दुनिया का पहला अनोखा टीवी!  रोलेबल स्क्रीन के साथ Hisense Rollable Screen Laser TV लॉन्च - hisense  launches worlds first rollable screen laser tv know all features and  specifications - Navbharat Times

टीवी में कंपनी 120 इंच का 4K डिस्प्ले  के साथ 2160x3840 पिक्सल रेजॉलूशन  ऑफर कर रही है. यह डिस्प्ले 16:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए कंपनी इसमें HDR10 सपोर्ट के अलावा ट्रिपल कलर लेजर टेक्नॉलजी भी दे रही है. टीवी बेहद मिनिमलिस्टिक डिजाइन और स्लिम बेजल्स के साथ आता है. यह इसके लुक को काफी प्रीमियम बनाता है. इस टीवी के जरिए कंपनी यूजर्स को घर में सिनेमा हॉल का अहसास कराना चाह रही है.