इंतजार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री मोदी ने की 5जी सर्विस की शुरुआत

भारत में आज से 5जी सर्विस शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुई. भारतीय मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया. यह भारत के लिए खास पल है. भारत ने टेक्नोलॉजी के एक नए युग में प्रवेश कर लिया है. वैसे 5G तकनीक की मदद से बिना रुकावट कवरेज, हाई डेटा रेट और बेहद विश्वसनीय कम्यूनिकेशन मिलेगा.
वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया. ये इंडिया मोबाइल कांग्रेस का छठा एडिशन है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 01 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा. पीएम मोदी के साथ इस खास मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे.

वैसे अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दूरसंचार के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘आज पीएम नरेंद्र मोदी भारत में 5G सर्विस लॉन्च कर रहे हैं. दूरसंचार के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा. टेलीकॉम गेटवे है, डिजिटल इंडिया की नींव है. यह हर व्यक्ति तक डिजिटल सेवाएं पहुंचाने का माध्यम है. उन्होंने आगे कहा कि कि पहले टेलिकॉम क्षेत्र में अप्रूवल के लिए औसतन 300 दिन का समय लगता था, अब यह घटकर सिर्फ 7 दिन रह गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का प्रभाव दिख रहा है. आने वाले दिनों में टेलिकॉम सेक्टर में भारत वर्ल्ड लीडर बनकर उभरेगा.
इतना ही नहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने जल्द ही लॉन्च होने वाली 5जी सर्विस के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इससे पहले कहा था कि देश में दिवाली तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे मेट्रो सिटी में 5 जी सर्विस शुरू कर दी जाएगी. वहीं दिसंबर 2023 तक देश के हर राज्य में 5 जी सर्विस पहुंच जाएगी.