Movie prime

15 जुलाई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री दी जाएगी कोरोना की बूस्टर डोज

 

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को सभी के लिए फ्री कर दिया है. जानकारी के अनुसार 15 जुलाई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज मुफ्त लगाई जाएगी. ये सुविधा सिर्फ 75 दिनों के लिए होगी.

How the Booster Dose of Vaccine Is Helpful in Tackling the Coronavirus -  Apollo Clinic Blog

आपको बता दें कि सरकार द्वारा ये फ्री में बूस्टर डोज देने वाला फैसला इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि देश में ज्यादातर लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. लेकिन बूस्टर डोज लेने में लापरवाही दिखाई जा रही है. ऐसे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़े और वे आगे आकर वैक्सीन लगवाएं, इसलिए सरकार ने 75 दिनों के लिए मुफ्त में ही बूस्टर डोज़ को फ्री कर दिया गया है. वैसे बता दें पहले सिर्फ सीनियर सिटीजन और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए ही कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त था. लेकिन अब सरकार ने इसे सब के लिए फ्री कर दिया है. 

covid 19 vaccine booster dose gap reduces from existing 9 to 6 months in  India