Movie prime

नलिन वर्मा की एक और किताब THE NEW FOLKTALES OF BIHAR जल्द आपके दिल को आ रही छूने

 


'गोपालगंज टू रायसीना'...  लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर लिखी गई इस किताब ने बिहार की सियासत में खासी हलचल मचाई थी. इसे लिखने वाले बिहार के वरिष्ठ पत्रकार व लेखक नलिन वर्मा की अब तीसरी किताब आ रही है The New Folktales of Bihar. इसमें शामिल कहानियां गांव की माटी की सोंधी खुशबू से लेकर कास्ट के नाम पर कड़वे अनुभव तक से जुड़े रोचक प्रसंगों से आपको रूबरू कराएगी. 

आपको बता दे कि देश के प्रमुख पब्लिकेशनों में शामिल ओम बुक्स इंटरनेशनल The New Folktales of Bihar को प्रकाशित करना है. यह किताब अंग्रेजी में है. जबकि, ‘गोपालगंज टू रायसीना’ अंग्रेजी और हिंदी, दोनों में है. उस किताब को अंग्रेजी वर्जन से ही हिंदी में अनुवाद किया गया है. नलिन वर्मा की दोनों किताबें गोपालगंज टू रायसीना और The Greatest Folktales of Bihar अमेजन की बेस्टसेलिंग की लिस्ट में रही हैं. वर्तमान में वे बरेली में इनवर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली के मॉस कम्यूनिकेशन में प्रोफेसर व डीन के पद पर कार्यरत हैं.