पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
May 5, 2023, 15:29 IST

इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आमने आ रही है. जहां बांग्लादेश की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराई गई. दोपहर के करीब एक बजे पटना एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. इस फ्लाइट में कुल 70 यात्री एवं एक बच्चा और (06 )क्रू मेंबर सवार थे.
दरअसल विमान बांग्लादेश से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहा था, इसी दौरान उसमें खराबी आ गई. इसी दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद एटीसी से अनुमति मिलने के बाद बांग्लादेशी विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वैसे इस खराबी के बाद मौके पर फायर बिग्रेड और एयरपोर्ट के अधिकारी पहुंचें.