CBSE ने 12वीं और 10वीं का रिजल्ट किया जारी, 12वीं में 87.33% तो 10वीं में 93.12 % हुए पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसी के साथ ही 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. 12वीं में इस बार 87.33 पास प्रतिशत रहा है तो वहीं 10वीं में कुल 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10वीं में त्रिवेन्द्रम जिला सबसे आगे रहा है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है.
वहीं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी करने से पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था. 12वीं में इस साल कुल 87.33% विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें से 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं. लड़कियां, लड़कों के मुकाबले इस बार 6.01% आगे रहीं. गौरतलब है कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी. इस दौरान कुल 16,60,511 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए. वहीं 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक चली थी. इसमें कुल 93.12 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.