Movie prime

गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों को प्रशासनिक झटका, डीईओ का नया आदेश बना सिरदर्द, जानें

गोपालगंज जिले में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा के ठीक बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) योगेंद्र कुमार द्वारा जारी एक आदेश ने शिक्षकों को असमंजस में डाल दिया है। डीईओ के निर्देश के अनुसार सभी शिक्षकों को एचआरएमएस (HRMS) पोर्टल पर अपनी जानकारी अपडेट करनी है, साथ ही प्रपत्र-1 और प्रपत्र-2 की हार्ड कॉपी तैयार कर प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित करवा कर बीईओ (BEO) कार्यालय में जमा करनी होगी।

अवकाश की राहत में आया व्यवधान
शनिवार को जिले के विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया था। शिक्षक छुट्टी की खुशी में घर लौट चुके थे, लेकिन देर रात डीईओ का आदेश जारी होते ही खुशी परेशानी में बदल गई।

छुट्टी मनाने निकले शिक्षकों की बढ़ी मुश्किल
अचानक आए इस आदेश ने उन शिक्षकों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं जो पहले ही छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जा चुके थे। शिक्षक रमाकांत ठाकुर ने बताया कि यदि यह कार्य छुट्टी से पहले ही पूरा करवा लिया गया होता तो अब इतनी दिक्कतें नहीं होतीं। शिक्षकों का कहना है कि इस तरह के आदेश से उन्हें न केवल मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है, बल्कि छुट्टियों का मजा भी खराब हो गया है।

प्रशासन से नहीं हो सकी बात
शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे कोई जवाब नहीं मिल सका। इस आदेश को लेकर शिक्षक संघ और कई शिक्षक विरोध जता रहे हैं और इसे अव्यवहारिक बता रहे हैं।