Movie prime

गांधी की जयंती पर Twitter पर ट्रेंड हुआ 'गोडसे जिंदाबाद' , वरुण गांधी का जवाब- ऐसे लोग ही कर रहे देश को शर्मसार

 

आज यानी 2 अक्टूबर को देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की जयंती मना रहा है. दुनियाभर के लोग शांति और अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले महापुरुष को याद कर रहे हैं. लेकिन वहीं दूसरी ओर आज Twitter पर ' नाथूराम गोडसे जिंदाबाद' ट्रेंड हो रहा है. जिसपर भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि ऐसे ही लोग देश को शर्मसार कर रहे हैं.

दरअसल, शनिवार को राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की 152वीं जयंती पर वरुण गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. बता दे वरुण गांधी ने tweet करते हुए लिखा कि,  भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन यह महात्मा हैं जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है. 'गोडसे जिंदाबाद' ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं.