ममता का ऐलान: जब तक BJP साफ नहीं हो जाती, तब तक पूरे देश में ‘खेला होबे’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात समेत कई राज्यों में मेगा वर्चुअल रैली की. टीएमसी के शहीद दिवस पर की गई इस वर्चुअल रैली से ममता ने जाहिर कर दिया है कि बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी नजर अब दिल्ली की सरकार पर है. ममता ने कहा कि जब तक भाजपा पूरे देश से साफ नहीं हो जाती है, तब तक सभी राज्यों में खेला होगा. जी हां ममता ने बंगाल में 16 अगस्त को ‘खेला दिवस’ मनाने का फैसला किया है.
आपको बता दे कि ममता 27 जुलाई को दिल्ली जा रही हैं. वह वहां 29 जुलाई तक रहेंगी. वहीं ममता ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि कि लोकसभा चुनाव में अभी 3 साल बाकी हैं लेकिन हमें बहुत जल्द शुरुआत करनी होगी. अगर कोरोना के हालात सुधारते हैं तो इस जाड़े में कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में विपक्षी नेताओं के साथ रैली करेंगे.
