Movie prime

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच TMC करेगी छोटी चुनावी जनसभाएं

पूरे देश भर में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे है. इसी के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में छोटी-छोटी चुनावी सभाएं आयोजित करेगी और वह उन जिलों में आयोजित रैलियों में छोटे-छोटे भाषण देंगी, जिनमें… Read More »कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच TMC करेगी छोटी चुनावी जनसभाएं
 
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच TMC करेगी छोटी चुनावी जनसभाएं

पूरे देश भर में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे है. इसी के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में छोटी-छोटी चुनावी सभाएं आयोजित करेगी और वह उन जिलों में आयोजित रैलियों में छोटे-छोटे भाषण देंगी, जिनमें शेष तीन चरणों में मतदान होना है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच TMC करेगी छोटी चुनावी जनसभाएं

आपको बता दें, ममता बनर्जी ने एक टीवी चैनल से कहा कि वह राज्य के विभिन्न भागों में आम तौर पर दिए जाने वाले 50 मिनट से एक घंटे के भाषण में 20 मिनट या उससे अधिक समय की कटौती करेंगी ताकि लोगों को सभा में लंबे समय तक न रहना पड़े.उन्होंने कहा, ‘हां, हमने अगले तीन चरणों में शहर में गली-कूचों में छोटी-छोटी सभाएं करने का निर्णय है. हम अब बड़ी-बड़ी सभाएं नहीं करेंगे. साथ ही मेरे भाषण भी काफी छोटे होंगे.’

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ”ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘ममता बनर्जी अब कोलकाता में प्रचार नहीं करेंगी. शहर में 26 अप्रैल को मतदान के अंतिम दिन केवल सांकेतिक सभा होगी. उन्होंने सभी जिलों में अपनी सभी चुनावी रैलियों के समय में कटौती की है. उनके भाषण केवल 30 मिनट के होंगे.’

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच TMC करेगी छोटी चुनावी जनसभाएं

मालूम हो कि, पश्चिम बंगाल में आठ चरण में हो रहा विधानसभा चुनाव अभी जारी है. राज्य में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,419 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,59,927 हो गई है. इस अवधि में महामारी से 28 और लोगों की मौत हो गई तथा राज्य में इस बीमारी से अब तक 10,568 लोग जान गंवा चुके हैं. कोलकाता में संक्रमण के सर्वाधिक 2,197 नए मामले सामने आए. इसके बाद उत्तर 24 परगना जिले में महामारी के 1,860 नए मामले सामने आए. इस अवधि में महामारी से कोलकाता में पांच और उत्तर 24 परगना में छह लोगों की मौत हुई है.