Movie prime

पटना में मिला 122 साल पुराना अंग्रेजों के जमाने का रोड रोलर मिला

 

पटना कलेक्ट्रेट में मिट्टी में दबा करीब 122 साल पुराना अंग्रेजों के जमाने का रोड रोलर मिला है. अंग्रेजो के जमाने का रोड रोलर मिलते ही पूरे पटना में सनसनी फ़ैल गई. सभी इतने पुराने रोड रोलर को देखने पहुंचने लगे. दरअसल यह रोड रोलर इतना यूनिक है कि खोजने पर भी कहीं नहीं मिलेगा. यह रोलर ब्रिटेन की जेंट्स फाउलर एंड लीडसे कंपनी के द्वारा बनाया गया था. वैसे अब इस  रोड रोलर को पटना म्यूजियम में रखा जाएगा ताकि लोग भी इसे देख सके और अपनी विरासत के बारे में जान सके. 

पटना कलेक्ट्रेट में मिला अंग्रेजों के जमाने का रोड रोलर, बिहार म्यूजियम में  रखे जाने की तैयारी

आपको बता दें कि पटना के पुराने कलेक्ट्रेट में नई बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है. इसी दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन के बेसमेंट को बनाने के लिए लगभग 70 फीट नीचे खुदाई की गई. इसी दौरान इस पुराने रोड रोलर को मिट्टी के अंदर से निकाला गया और फिर पुराने म्यूजियम में लाकर रखा गया है. म्यूजियम कर्मियों के अनुसार इसे बेहतर तरीके से रंग रोगन करके बिहार म्यूजियम के अंदर सुरक्षित तरिके से रखा जाएगा, ताकि जो लोग भी म्यूजियम में घूमने आएं वह इसे देख सकें.

Vintage Road Roller: 121 साल पहले इसी रोड रोलर ने बनाई थीं पटना की सड़कें,  अब बनेगी म्यूजियम की शोभा - DAINIK PATRIKA