पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के लिफ्ट में फंसे 13 लोग, 2 बेहोश
राजधानी पटना के चर्चित अस्पताल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) की लिफ्ट अचानक बंद हो गई. लिफ्ट के बंद होने से लोग घबरा गए. चारों तरफ तेज आवाज में बेल बजने लगा. वहीं लिफ्ट के अंदर तकरीबन 13 लोग फंस गए थे. जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. साथ ही लिफ्ट में मौजूद 2 लोग बेहोश भी हो गए. उसी दौरान घबराए लोगों ने अपने-अपने परिजनों को फोन लगाना शुरू कर दिया. वहां मौजूद एक दंपत्ति के द्वारा डायल 112 को फोन करके मदद मांगी गई.
लिफ्ट में बंद परेशान लोगों के फोन करने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस वाले किसी तरह से लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर लाने का प्रयास करने लगे. जब लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर तक नहीं आ पाया है तो लगभग ग्राउंड फ्लोर से 1 फीट ऊपर ही लिफ्ट को खोल दिया गया. जिसे देखकर लोगों के जान में जान आई. किसी तरह सभी लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया है. वहीं घबराहट की वजह से दो लोग लिफ्ट में बेहोश पड़े थे, जिन्हें बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लोगों की मानें तो लिफ्ट में घबराहट की वजह से दो लोग बेहोश हो गए. वहीं कई लोग लिफ्ट का दरवाजा पीट रहे थे. साथ-साथ लिफ्ट के अंदर नेटवर्क नहीं होने के कारण लोगों को फोन करने में भी परेशानी हो रही थी. हालांकि मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से लोगों को राहत मिली. जिसके बाद एक-एक करके सभी को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया.