Movie prime

बिहार में डेंगू का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में मिले 396 नए मरीज

 

बिहार में डेंगू का कहर लगातार लगातार जारी है. रोजाना डेंगू के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 396 नए मरीज मिले हैं. वहीं पटना में कुल 174 नए मामले मिले हैं. जबकि इस साल में अब तक डेंगू के 6005 नए मामले आ चुके हैं, अकेले सितंबर महीने में ही प्रदेश में 5 हजार 730 मामले मिले हैं. 

आपको बता दें कि बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं अगर हम पूरे बिहार की बात करें तो भी पूरे बिहार में 6005 के पार आकड़ा पहुंच चुका है. डेंगू का डंक पटना जिले में लगातार जारी है, पटना में शुक्रवार को डेंगू के 174 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही पूरे पटना में मरीजों की संख्या 1887 तक पहुंच गई है. वैसे पटना के अलावा भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, वैशाली जैसे प्रदेश के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं. 

Slammed By High Court, UP Government Declares Dengue An Epidemic